5 अगस्त, 1947 का दिन हमारे देश के लिए गौरव का दिन है | अनेक देशभक्तों के बलिदान के फलस्वरूप हमारा देश आज ही के दिन आज़ाद हुआ था | यह दिन स्वतंत्रता दिवस के रूप में देशभर में बहुत हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है |
लोक मान्य तिलक, सुभाष चंद्र बोस, शहीद भगत सिंह, महात्मा गाँधी, लाला लाजपत राय आदि अनेक नेताओं ने भारत माता को स्वतंत्र कराने के लिए संघर्ष किया | लोकमान्य तिलक ने कहा था स्वराज्य हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है | इसे हम लेकर रहेंगे | सुभाष चंद्र बोस ने भारतवासियों को ललकारते होये कहा था - "तुम मुझे खून दो और मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा |" महात्मा गाँधी ने भी सन् 1942 में ' करो या मरो' का नारा दिया |