सर्वनाम (Pronoun):-
सुरेश सातवीं कक्षा में पढ़ता हैं | वह पढ़ाई में बहुत तेज है | उसे खेलने का बहुत शौक हैं | उसकी बहन का नाम रीना है | वह अपना सारा काम स्वयं करता है | वह बड़ो का आदर करता है |
ऊपर लिखे अनुच्छेद में सुरेश के स्थान पर वह, उसे, उसकी, स्वयं शब्दों का प्रयोग हुआ है |
अतः ये सभी शब्द सर्वनाम है |
सर्वनाम की परिभाषा - संज्ञा के स्थान पर प्रयोग किये जाने वाले शब्द सर्वनाम कहलाते हैं |
उदाहरण :-
मैं, तुम, यह, वह, आप, वे, मैंने, उसने, तुमने, हमने, आपने, उन्होंने, मुझसे, मुझपर, उससे, हमसे, तुमसे, उनसे, मुझमें, तुझमें, उसमें, हममें, मुझे, मुझको, उसे, उसको, हमें, हमको, तुम्हें, तुमको, उन्हें, मेरा, मेरी, उसका, उसकी, उनके, उनकी, किसने, जिसने, इन्होने आदि |
Related Post:-
सर्वनाम के भेद
सर्वनाम के बारे में अपने ज्ञान का परीक्षण करें और उसके लिए नीचे दिए गए Exercise sets पर क्लिक करें | (Test your knowledge about Hindi Pronoun for this Please click on Exercise Sets given below )