रक्षाबंधन


हमारा देश त्यौहारों का देश है I यहाँ अनेक त्यौहार मनाए जाते हैं I दशहरा, दीपावली, होली, ईद, रक्षाबंधन आदि यह सब धार्मिक त्यौहार है I १५ अगस्त, २६ जनवरी हमारे राष्ट्रीय त्यौहार है I त्यौहार किसी भी देश की सपन्नता के प्रतीक होते है I भारत देश प्राचीनकाल में सम्पन्न देश था, इसलिए यहाँ अनेक त्यौहार मनाने का प्रचलन है I इन त्यौहारों में से एक रक्षाबंधन का त्यौहार है, जिसे मनाने के कई ऐतिहासिक, पौराणिक, धार्मिक कारण है I 

रक्षाबंधन श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है I इस दिन बहन अपने भाई को राखी बाँधती है I यह त्यौहार भाई - बहन का त्यौहार है I श्रावण मास मन भावन मास है I इसमें हम लोग आनंद का अनुभव करने है I  विवाहित बहनें अपने पिता के घर जाती है और अपने भाइयों की कलाई पर राखी बाँधती हैं एवं भाइयों के प्रति अपना प्रेम प्रदर्शित करती हैं I भाई भी अपनी बहनों को राखी के उपलक्ष में उपहार देते हैं और जीवन भर उनकी रक्षा का वचन देते हैं I

रक्षाबंधन के अवसर पर बाज़ार में तरह - तरह की रंग बिरंगी राखियाँ दुकानों पर मिलती है I मिठायों की दुकानों पर बहुत भीड़ होती I बच्चे राखी के त्यौहार का बहुत आनंद लेते हैं I  उस दिन सभी स्कूलों की छुट्टी होती है I जो बहने बहुत दूर होती है वह भइयों को राखी पोस्ट से पहुँचा देती है I 

रक्षाबंधन का महत्व बहुत अधिक है I  प्रतिवर्ष भाई अपनी बहन से राखी बँधवाकर वर्ष भर उसकी रक्षा का भार स्वीकार करता है I  रक्षाबंधन का त्यौहार अपने आप में अनूठा त्यौहार है I यह बहन के प्रति भाई कई कर्तव्य निर्वाह का प्रतिक है I  
time: 0.0151329041